*Mohan Chemist के आगे बौना साबित हो रहा है आबकारी विभाग कानपुर* कानपुर: दवा बेचकर लोगों की जान बचाने का ठेका लेने वाले कानपुर के सर्वोदय नगर रीजेंसी के निकट स्थित Mohan Chemist के मालिक मोहित अग्रवाल के सामने कानपुर का आबकारी विभाग बौना साबित हो रहा है। क्योंकि “बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया” ये कहावत सच होती नज़र आ रही है क्योंकि आबकारी विभाग को Mohan Chemist के काकादेव के नवीन नगर स्थित द्विवेदी नर्सिंग होम के सामने बने बने बियर के ठेके में बिकने वाली एक्सपायरी डेट ओवर रेटिंग में शराब बिकने की जानकारी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा छापा मारकर कार्यवाही के नाम पर खानापूरी की गई थी भेद ना खोलने की एक शर्त पर आबकारी विभाग की जेब भी गर्म की गई थी। सूत्रों की माने तो मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक रामअवतार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जब छापा मारा था तो उन्हें कार्यवाही ना करने के एवज में 30 हजार की दक्षिणा भी मिली थी। अब नामक खाकर नमक हरामि शायद ही कोई करेगा। Mohan Chemist के मालिक मोहित अग्रवाल व कथित भाजपा नेता उर्फ एडवोकेट राघवेंद्र झा का रसूख कुछ इस प्रकार है की आबकारी व...
Comments
Post a Comment