केएनपी news1 कानपुर

*दिनांक 10 जून 2020 स्थान कानपुर नगर*

*गौ तस्करी को बंद करने में नाकाम योगी सरकार*

 बड़ी खबर आ रही है इस समय कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र से जहां पर आज शाम लगभग 6:30 बजे गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया जिसको औरैया से बिहार के लिए गौ तस्करों द्वारा भेजा जा रहा था। आपको बताते चलें कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोवशों  की हत्या और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार नए कानून बना रहे हैं वही गौ तस्कर लगातार गौ तस्करी कर रहे हैं और उन पर लगाम लगाना कानून के लिए नामुमकिन सा समझ में आ रहा है आज कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 75 एम 8432 है जिसमें कुछ  गोवंश को भर कर के तस्करी के लिए बिहार भेजा जा रहा था सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी पर उसको घेराव करके पकड़ा गया गाड़ी  पकड़ते ही कुछ गौ तस्कर गाड़ी से कूदकर भागने में सफल हो गए किंतु एक गौ तस्कर पुलिस के हाथ चड गया गया अब देखना यह है प्रशासन किस प्रकार से योगी सरकार के दिए हुए आदेशों का पालन करती है और  इन गौ तस्करों को को क्या सजा दिलाती है सूत्रों की माने तो इस तस्करी के सरगना के तार औरैया  से जुड़े हुए नजर आ रहे हैं पकड़ी गई गाड़ी विनोद बाबू  पुत्र जगदीश निवासी भवानीपुर एक दिल इटावा के नाम पर आरटीओ में  रजिस्टर्ड है।  आखिर कब तक इसी प्रकार से गोवंश की हत्या और तस्करी चलती रहेगी। 

*केएनपी news1 के लिए* *कानपुर से गजेंद्र चौहान की रिपोर्ट*


Comments

Popular posts from this blog

knp न्यूज़ 1