knp न्यूज़ 1

*दिनाँक- 2 जुलाई 2020*

*किसानों के मसीहा की जयंती पर अपना दल(एस) ने गरीबों में किया मास्क सेनेटाइजर फल बिस्कुट और खाध पदार्थो का वितरण*

 खबर आ रही है इस समय कानपुर की किदवई नगर विधान सभा जोन 3 से जहां  जोन  प्रभारी राजेश  सचान जिला महासचिव अपना दल (एस) ने आज किसानों  के मसीहा कहे जाने वाले तथा  कमजोर और वंचितों के लिए आवाज उठाने वाले  सोनेलाल पटेल  जी की 71 वी जयंती मनाते हुए  आज  गरीबों में  सैनिटाइजर ,मास्क, फल, बिस्कुट तथा जरूरतमंदों को  खाद्य सामग्री  का  वितरण किया , इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक अलका गुप्ता जिला महासचिव महिला मंच, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय नवीन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अंकिता सचान प्रदेश सचिव महिला मंच वरिष्ठ , माननीय रमेश तिवारी ,  दयाशंकर गुप्ता बबलू सचान , गुड्डू चंदेल , उपासना वर्मा , सोनू तिवारी , राहुल पोरवाल, प्रभाकर पांडे , सोनू सैनी जैसे लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में राजेश सचान जी ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अपने हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहे हैं और अनिवार्य रुप से मास्क को पहनें रखें और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक घर पर रहने की सलाह दी । 



https://youtu.be/BVBAIAQP2IY

Comments

Popular posts from this blog

knp न्यूज़ 1