Posts

Showing posts from July, 2020

knp न्यूज़ 1

Image
यूपी के हिस्ट्री सीटर अपराधी टॉप 33 में नाम आया अतीक अहमद मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह का 3 दिन पहले दबिश के दौरान किए गए विकास दुबे की तरफ से हमले में शहीद हुए जवानों के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा कस लिया है अब उत्तर प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर टॉप 33 की लिस्ट निकाली गई है जिसमें अतीक अहमद सहित बृजेश सिंह  मुख्तार अंसारी अन्य बड़े अपराधियों के नाम शामिल हैं     अतीक अहमद##   अतीक अहमद एक भारतीय माफिया डॉन और उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद के लिए जेल दूसरा  घर सलीकी हो गया 40 साल के अपराधिक इतिहास के दौरान उन्होंने इलाहाबाद से लेकर बिहार तक संगीन अपराधों दीया और 11 बार उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया सच तो यह है कि पिछले दो दशक के दौरान उनका  जेल में ही गुजरा है  हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद के ऊपर 75 से ज्यादा  मुकदमे दर्ज हैं जिस गिरोह में 138 से ज्यादा सदस्य हैं  अतीक अहमद के खिलाफ 40 साल में धूमनगंज, कोतवाली, केरल कर्नलगंज शाहगंज  हत्या गुंडा एक्ट अवैध हथियार रखना गैंगस्टर फ्रॉड हेरा फेरी धमकी के आरोप में हर साल मुकदमे ...

knp न्यूज़ 1

Image
*दिनाँक- 2 जुलाई 2020* *किसानों के मसीहा की जयंती पर अपना दल(एस) ने गरीबों में किया मास्क सेनेटाइजर फल बिस्कुट और खाध पदार्थो का वितरण*  खबर आ रही है इस समय कानपुर की किदवई नगर विधान सभा जोन 3 से जहां  जोन  प्रभारी राजेश  सचान जिला महासचिव अपना दल (एस) ने आज किसानों  के मसीहा कहे जाने वाले तथा  कमजोर और वंचितों के लिए आवाज उठाने वाले  सोनेलाल पटेल  जी की 71 वी जयंती मनाते हुए  आज  गरीबों में  सैनिटाइजर ,मास्क, फल, बिस्कुट तथा जरूरतमंदों को  खाद्य सामग्री  का  वितरण किया , इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक अलका गुप्ता जिला महासचिव महिला मंच, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय नवीन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष कानपुर महानगर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अंकिता सचान प्रदेश सचिव महिला मंच वरिष्ठ , माननीय रमेश तिवारी ,  दयाशंकर गुप्ता बबलू सचान , गुड्डू चंदेल , उपासना वर्मा , सोनू तिवारी , राहुल पोरवाल, प्रभाकर पांडे , सोनू सैनी जैसे लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत में राजेश सचान जी ...

knp न्यूज़ 1

Image
*Mohan Chemist के आगे बौना साबित हो रहा है आबकारी विभाग कानपुर* कानपुर: दवा बेचकर लोगों की जान बचाने का ठेका लेने वाले कानपुर के सर्वोदय नगर रीजेंसी के निकट स्थित Mohan Chemist के मालिक मोहित अग्रवाल के सामने कानपुर का आबकारी विभाग बौना साबित हो रहा है। क्योंकि “बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया” ये कहावत सच होती नज़र आ रही है क्योंकि आबकारी विभाग को Mohan Chemist के काकादेव के नवीन नगर स्थित द्विवेदी नर्सिंग होम के सामने बने बने बियर के ठेके में बिकने वाली एक्सपायरी डेट ओवर रेटिंग में शराब बिकने की जानकारी होने के बाद आबकारी विभाग द्वारा छापा मारकर कार्यवाही के नाम पर खानापूरी की गई थी भेद ना खोलने की एक शर्त पर आबकारी विभाग की जेब भी गर्म की गई थी। सूत्रों की माने तो मौके पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक रामअवतार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ जब छापा मारा था तो उन्हें कार्यवाही ना करने के एवज में 30 हजार की दक्षिणा भी मिली थी। अब नामक खाकर नमक हरामि शायद ही कोई करेगा। Mohan Chemist के मालिक मोहित अग्रवाल व कथित भाजपा नेता उर्फ एडवोकेट राघवेंद्र झा का रसूख कुछ इस प्रकार है की आबकारी व...