knp न्यूज़ 1
यूपी के हिस्ट्री सीटर अपराधी टॉप 33 में नाम आया अतीक अहमद मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह का 3 दिन पहले दबिश के दौरान किए गए विकास दुबे की तरफ से हमले में शहीद हुए जवानों के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के ऊपर शिकंजा कस लिया है अब उत्तर प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर टॉप 33 की लिस्ट निकाली गई है जिसमें अतीक अहमद सहित बृजेश सिंह मुख्तार अंसारी अन्य बड़े अपराधियों के नाम शामिल हैं अतीक अहमद## अतीक अहमद एक भारतीय माफिया डॉन और उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद के लिए जेल दूसरा घर सलीकी हो गया 40 साल के अपराधिक इतिहास के दौरान उन्होंने इलाहाबाद से लेकर बिहार तक संगीन अपराधों दीया और 11 बार उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया सच तो यह है कि पिछले दो दशक के दौरान उनका जेल में ही गुजरा है हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद के ऊपर 75 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिस गिरोह में 138 से ज्यादा सदस्य हैं अतीक अहमद के खिलाफ 40 साल में धूमनगंज, कोतवाली, केरल कर्नलगंज शाहगंज हत्या गुंडा एक्ट अवैध हथियार रखना गैंगस्टर फ्रॉड हेरा फेरी धमकी के आरोप में हर साल मुकदमे ...